India vs Australia U-19 World Cup Final: Rahul Dravid behind India's massive win | वनइंडिया हिन्दी

2018-02-03 12

U-19 World Cup Indian Young cricketers created history by winning the trophy. While celebrating the win of young players we can't deny that Coach Rahul Dravid played the role of a mastermind behind the massive win. This win added another feather to Rahul's cap and he again proved to be the legend in the field in cricket . India win U-19 World Cup 2018, first team to win it four times.

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत जीत गई है.... इस जीत के लिए जितने बधाई के पात्र खिलाड़ी हैं उतने ही इन खिलाड़ियों के पीछे काम करने वाले द वॉल राहुल द्रविड़.. राहुल द्रविड़ अंडर 19 टीम के कोच हैं जिनके सिपहसालारों ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में रौंद दिया... न्यूजीलैंड में भारतीय अंडर 19 टीम ने परफेक्ट क्रिकेट खेला और इसके पीछे हैं भारतीय क्रिकेट के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ राहुल द्रविड़... टीम की जीत पर वनइंडिया परिवार की तरफ से राहुल द्रविड़ को बधाई...